‘‘मशीनी युग ने कितने हाथ काट दिए हैं।’’ -इस वाक्य में लेखक ने किस व्यथा की ओर संकेत किया है?

मशीनी युग ने कितने हाथ काट दिए हैं। इस वाक्य के माध्यम से लेखक का इशारा उन लोगों की तरफ है जो अपने हाथों से वस्तुओं को बनाते और अपना घर चलाते थे। उन्हें इस काम के अलावा कुछ नहीं आता। पीढ़ियों से वे यही काम करते आ रहे हैं। आज मशीनों ने हमारा काम भले ही आसान कर दिया हो। एक मशीन सौ लोगों का काम कर लेती है, लेकिन उन कारीगरों के मानो हाथ काट कर उन्हें बेरोजगार कर दिया है। बेरोजगारी ने उनके जीवन को लाचारी में परिवर्तित कर दिया है।


13